Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा के रेवाड़ी में बस-कार की टक्कर, 5 लोगों की मौत, चरखी दादरी के रहने वाले थे मृतक

रेवाड़ीः हरियाणा के रेवाड़ी में बुधवार सुबह कार और हरियाणा रोडवेज बस के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमे कार में सवार 5 व्यक्तियों की मौत हो गई है। हादसा महेंद्रगढ़ सिहा रोड पर हुआ है। हादसे में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई।

हादसे में मारे गए पाचों लोगों के फाइल फोटो

कार और बस की जब टक्कर हुई तो जोरदार धमाका भी हुआ। जिसकी आवाज सुनकर लोग हादसा स्थल वाली तरफ भागे। लोगों ने तुरंत हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बुरी तरह से पिचकी हुई कार में से लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। लेकिन कार में सवार सभी लोगों की कार में ही मौत हो चुकी थी। पांचों व्यक्ति चरखी दादरी के रहने वाले थे, इनकी पहचान बिल्लू, सुजीत, प्रताप , सुरेंद्र सिंह और सूरत राम के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार कार सवार मंगलवार की रात को धारूहेड़ा कस्बे के पास ततारपुर गांव में हुई किसी शादी से वापस लौट रहे थे। वहीं बापसी के दौरान महेंद्रगढ़ स्थित सिहा रोड पर सामने से आ रही रोडवेज बस से कार की टक्कर हो गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।

Exit mobile version