Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रेवाड़ी में पैदल जा रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बाइक सवार ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसा कंवाली और गोठड़ा टप्पा डहीना के निकट हुआ। हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि बाइक चालक और साथ में सवार अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

लेकिन हैरानी की बात यह है कि घायल होने के बाद भी दोनों युवक मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान गोठड़ा टप्पा डहीना निवासी 25 वर्षीय पवन कुमार की रूप में हुई है। पवन कुमार किसी निजी कंपनी में कार्यरत था। शाम के समय युवक ड्यूटी से वापस घर जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवक पवन से टकराते ही बाइक से नीचे सड़क पर गिर कर घायल हो गए। दोनो युवकों के शरीर पर काफी चोटें आई थी। लेकिन फिर भी वह रुके नहीं और मौका पाकर फरार हो गए।

राहगीरों ने पवन की दयनीय हालत देख उसे रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। साथ ही पवन के परिजनों को सूचित किया गया। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने पवन को मृत घोषित कर दिया।

पवन के भाई राजकिशन की शिकायत के आधार पर खोल थाना पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version