Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

करनाल हाईवे पर रोडवेज की बस में लगी आग, दमकल की 2 गाड़ियों ने पाया काबू

करनाल (हरियाणा): हरियाणा के करनाल में एक बस में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोग बस में लगी आग को देख कर घबरा गए। हादसा करनाल के नेशनल हाईवे बलडी बायपास पर हुआ, टायर फटने के बाद हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम डिपो की बस जो कि चंडीगढ़ से दिल्ली होते हुए गुरुग्राम जा रही थी को आग लग गई।
 बस के ड्राइवर ने बताया कि बस के ब्रेक में खराबी थी। जिस कारण ड्राइवर बस को धीरे–धीरे चला रहा था। बस में सवार लोगों को ड्राइवर पहले ही नीलोखेड़ी के पास उतार चुका था। जिसके बाद बस में सिर्फ ड्राइवर और कंडक्टर ही मौजूद थे, जो बस को एचएम मेकेनिक के पास लेकर जा रहे थे।

ड्राइवर बस को वर्कशॉप तक लेकर जा ही रहा था कि रास्ते में ही बस का टायर फट गया। ड्राइवर टायर फटने से पहले ही कंडक्टर के साथ मैकेनिक से बात करने के लिए बस से नीचे उतर गया था। टायर फटते ही टायर में आग लग गई। आग टायर में लगने के बाद डीजल टैंक तक जा पहुंची। जिसके बाद जोरदार आवाज के साथ धमाका हुआ। और देखते ही देखते पूरी बस धूं–धूं  कर जलने लगी। बस में आग लगता देख ड्राइवर ने फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट और पुलिस से संपर्क किया।

सूचना मिलने के कुछ समय बाद ही दमकल विभाग की 2 गाड़ियां  घटनास्थ पर पहुंची। सदर थाना SHO  राजपाल ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण किया। आग शांत होने के उपरांत क्रेन की सहायता से बस को जगह से हटा कर उचित स्थान पर रखवाया।

Exit mobile version