Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रोहतक में दोस्त को बचाते–बचाते फौजी ने किया खुद को कुर्बान, सड़क हादसे में सैनिक की मौत

हरियाणा के रोहतक में दिल्ली बायपास चौक पर सड़क हादसे का शिकार हुए फौजी की मौत हो गई। रात के समय एक आई–10 कार तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ सड़क पर दौड़ी चली आ रही थी। सड़क पर खड़े सैनिक सचिन कुमार ने अपने दोस्त सुरेंद्र को बचाने के लिए खुद को कुर्बान कर दिया।

लाढ़ौत गांव निवासी सुरेंद्र ने बताया की वह देर रात रोहतक दिल्ली बायपास पर थे। सचिन की छुट्टी खत्म होने वाली थी। इसी सिलसिले में हम मिले थे। इसी बीच तेज रफ्तार कार अचानक से मेरी और आने लगी। इससे पहले की कुछ समझ पाता सचिन ने मुझे बचाने के लिए दूसरी तरफ धकेल दिया। ओर कार ने सचिन को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था की हादसे के सचिन की मौत हो गई।

हादसे के बाद कार चालक कार को लेकर तुरंत भाग गया। सुरेंद्र सचिन को लेकर आनन–फानन में निजी अस्पताल भागा, सचिन की हालत को देखकर पोजीट्रोन अस्पताल ने सचिन को भर्ती करने से मना कर दिया। जिसके बाद उसे कायनोस अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उपचार के बीच में ही सचिन ने दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने हादसे की जगह का मुआयना किया। उसके बाद अस्पताल जाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए शवाग्रह में भिजवा दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान भी दर्ज किए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

आर्यनगर पुलिस थाने में सुरेंद्र ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ शिकायत दी है की चालक बड़ी ही लापरवाही से कार चला रहा था। पुलिस ने चालक के खिलाफ 279, 304A के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version