Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Chandigarh-Bathinda National Highway पर PRTC Bus और ट्रक-ट्रॉले के बीच जोरदार टक्कर, मची चीख-पुकार, कई गंभीर घायल

भवानीगढ़। सुबह-सुबह चंडीगढ़-बठिंडा नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि सर्दी का मौसम शुरू होते ही कोहरे ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जिससे इलाके में घने कोहरे के कारण मंगलवार सुबह चंडीगढ़-बठिंडा नेशनल हाईवे पर संगरूर से आ रही पीआरटीसी बस और DAP खाद से भरे ट्रक-ट्रॉले के बीच जोरदार टक्कर हो गया। जिसके बाद बस कंडक्टर समेत करीब आधा दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, सभी घायलों को इलाज के लिए शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।

घटनास्थल पर मची चीख-पुकार
ये हादसा भवानीगढ़ में बलियाल कट के पास हुआ, जब ट्रक सर्विस लेन पर मोड़ रहा था। दोनों गाड़ियों की टक्कर के बाद तेज धमाके की आवाज से आसपास के लोग डर गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक उक्त हादसे में बस कंडक्टर समेत करीब आधा दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि कोई जनहानि नहीं हुई है।

Exit mobile version