Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, बाइक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर, मौके पर 3 लोगों की मौत

Pakistan Bus Accident

Bhiwani Accident

Karnataka Road Accident : शहर के तुमकुर में मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय शहर के ओबालापुर गेट के पास मंगलवार सुबह एक बाइक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। यह घटना मधुगिरी तालुक के कोराटागेरे रोड पर ओबालापुरा गेट के पास हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों की पहचान

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद आसिफ (12), मुमताज (38) और शाकिर हुसैन (48) के रूप में हुई है। ये सभी मधुगिरी तालुक के गुड्डेनहल्ली गांव के निवासी रहने वाले थे। तीनों व्यक्ति बाइक पर यात्र कर रहे थे। तभी बाइक और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। मौके पर ही बाइक सवार तीनों लोगों को मौत हो गई। दुर्घटना के संबंध में कोरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।

हाल ही में हुआ था एक और ऐसा सड़क हादसा

बता दें कि हाल ही में कर्नाटक में जिले के हुलाकोटी गांव के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी। कार अचानक अनियंत्रित हो गई और हुलाकोटी गांव के पास डिवाइडर से जा टकराई थी। इस हादसे में दो लोगों की मौत गई थी और दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया था।

Exit mobile version