Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महराजगंज में भीषण सड़क हादसा, 3 छात्रओं की मौत, 11 गंभीर

Uttar Pradesh Accident

Uttar Pradesh Accident

Uttar Pradesh Accident : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्रओं से भरी एक बोलेरो टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन छात्रओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार छात्रएं महेश राम अशोक कुमार इंटरमीडिएट कॉलेज में बोर्ड परीक्षा देने जा रही थीं। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को वाहन से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया।

हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में मारी गई छात्रओं की पहचान की जा रही है, जबकि घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो तेज रफ्तार में थी, तभी अचानक टायर फटने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Exit mobile version