Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भीषण हादसाः बसों की टक्कर में 3 लोगों की मौत, 50 घायल

Rampur Road Accident: उत्तर प्रदेश के रामपुर में आज भीषण सड़क हादसा हो गया है। सुबह करीब साढ़े 4 बजे 2 बसों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे इस हादसे में 3 पैसेंजरों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गये हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन कई घायलों की हालत काफी खराब है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसें सड़क किनारे पलट गईं। अंधेरा होने के कारण कोई अपना बचाव नहीं कर पाया।

डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया है। हादसा सुबह 4:30 बजे मिलक रामपुर नेशनल हाईवे पर भैरव बाबा मंदिर के पास हुआ। सोमवार की सुबह एक रोडवेज और एक प्राइवेट बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 50 यात्री घायल हो गए। गंभीर रुप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाकी अन्य घायलों का मिलक के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे डीएम, एसपी समेत सीओ ने जायजा लिया।

गलत दिशा से आ रही थी निजी बस
डीएम ने बताया कि निजी बस गलत दिशा से आ रही थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ है। निजी बस श्रावस्ती जा रही थी। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। नौ लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

Exit mobile version