Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Dehradun Accident: देवभूमि में भीषण सड़क हादसाः कंटेनर से टकराने के बाद पेड़ में घुसी कार, उड़े परखच्‍चे, छह युवक-युवतियों की दर्दनाक मौत

Dehradun Accident: देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां, राजधानी देहरादून में ट्रक और इनोवा कार की टक्कर में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था क‍ि कार के परखच्‍चे उड़ गए। हादसे में एक शख्‍स घायल भी हुआ है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी छात्र थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हादसा कैंट क्षेत्र में ओएनजीसी चौक के पास देर रात हुआ। इनोवा कार पहले कंटेनर और फिर पेड़ से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, कार किशननगर चौक से रही थी। ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार कार ने कंटेनर को टक्कर मारी। कार की टक्‍कर इतनी तेज थी कि कंटेनर के पीछे कार का बोनट ही चिपक गया। इसके बाद कार गलत दिशा में करीब 100 मीटर पर एक पेड़ से टकराई। चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया।

आनन-फानन में तमाम पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से पांच छात्रों के शव दून अस्पताल और एक का शव महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा। इसमें छात्राएं भी बताई जा रही हैं। कुछ छात्र दिल्ली और कुछ हिमाचल के हैं। दून हॉस्पिटल में कुल पांच शव पहुंचे। इनमें से दो महिलाएं और तीन पुरुष थे। तीन मृतकों के शवों को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जबकि बाकी को जगह नहीं होने पर डंदेश अस्पताल भेजा गया है। उक्त घटना की सूचना पर पुलिस महक में में भी हड़कंप मच गया आनन-फानन में तमाम पुलिस अधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक भी चिकित्सालय में पहुंचे है।

भयानक था हादसे का मंजर
पुलिस के अनुसार कार किशननगर चौक से जा रही थी। ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार कार ने कंटेनर को टक्कर मारी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कंटेनर के पीछे कार का बोनट ही चिपक गया। इसके बाद कार गलत दिशा में करीब 100 मीटर दूरी पर एक पेड़ से टकराई। हादसे में कुछ के शरीर के चिथड़े उड़ गए। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है।

मृतकों की ये हुई पहचान
मृतकों की पहचान गुनीत उम्र 19 वर्ष निवासी जीएमएस रोड, कुणाल उम्र 23 वर्ष वर्तमान निवासी राजेन्द्र नगर मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, नव्या गोयल उम्र 23 वर्ष निवासी तिलक रोड, अतुल अग्रवाल उम्र 24 वर्ष निवासी कालीदास रोड, कामाक्षा उम्र 20 वर्ष निवासी कांवली रोड और ऋषव जैन निवासी राजपुर रोड के रूप में हुई है। जबकि सिधेश अग्रवाल उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल है।

Exit mobile version