Kulgam में हुआ भीषण सड़क हादसा, Punjab के 4 युवकों की हुई मौत, 5 घायल

कुलगाम के ग्रिड मीर बाजार इलाके के पास नेपोरा में पर्यटकों की स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर PB-47-F-8687 दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

कश्मीर : एक सड़क दुर्घटना में पंजाब के चार युवा पर्यटकों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। दक्षिण कश्मीर (जम्मू और कश्मीर) के कुलगाम में हादसा हुआ है। कुलगाम के ग्रिड मीर बाजार इलाके के पास नेपोरा में पर्यटकों की स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर PB-47-F-8687 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पांच घायल पर्यटकों की हालत गंभीर बनी हुई है। लोगों ने उन्हें बचाया और इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया। सूत्रों के मुताबिक सभी पर्यटक जीरा (फिरोजपुर, पंजाब) के हैं।

सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मदद से निजी और सरकारी एंबुलेंस के जरिए घायलों को बचाया गया। सभी घायलों को जीएमसी के जंगलात मंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद बाकी का इलाज शुरू किया गया।

फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है, लेकिन घटनास्थल से कुछ दिल दहला देने वाली वीडियो तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें आसपास बड़ी संख्या में लोग जुटे नजर आ रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News