Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

साली को दिल दे बैठा जीजा… शादी की चाहत में दोस्त के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम

husband crushed his wife with a car

husband crushed his wife with a car

उतर प्रदेश : बिजनौर जिले में कथित रूप से संतान न होने के कारण साली से शादी की चाहत में एक व्यक्ति ने दोस्त की मदद से अपनी पत्नी की कार से कुचलवा कर हत्या करा दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस क्षेत्रधिकारी (नगीना) भरत सोनकर ने मंगलवार को बताया कि आठ मार्च को नगीना के बिश्नोई सराय निवासी अंकित ने अपनी पत्नी किरन (30) को बुंदकी के पास सड़क पर खड़ा किया और खुद मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर चला गया। इसी दौरान एक कार ने उसकी पत्नी को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई थी। मृतका के मायके के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया था।

पूछताछ में हुआ खुलासा

सोनकर ने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज में कार मालिक की शिनाख्त हुई तो वह मृतका के पति अंकित का दोस्त सचिन निकला। दोनों को पकड़कर पूछताछ की गई तो अंकित ने अपराध स्वीकारते हुए बताया कि शादी के पांच साल गुजर जाने के बावजूद उसके कोई संतान नहीं थी। वह साली से शादी करना चाहता था इसीलिए सचिन को षड्यंत्र में शामिल कर उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गयी कार बरामद कर ली है।

Exit mobile version