Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jaipur Accident : सड़क हादसे में महिला व उसकी 2 बेटियों की मौत

Jaipur Accident

Jaipur Accident

Jaipur Accident : जयपुर में सोमवार को सड़क हादसे में एक महिला व उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो और अन्य घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार हादसा सोमवार सुबह चोमूं-रेनवाल राजमार्ग पर दो कारों की आमने सामने की टक्कर के कारण हुआ। इससे वहां भारी जाम लग गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया गया जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।

रेनवाल के थाना प्रभारी देवेंद्र चावला ने बताया कि हरसोली ईंट भट्टे के पास दो कारों के बीच टक्कर हुई। इस दुर्घटना में सभी घायलों को दो एंबुलेंस की मदद से रेनवाल (जयपुर) उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें चौमूं रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मलिकपुर के बाबूलाल यादव सोमवार सुबह अपने परिवार के साथ निकले थे।

उनकी कार, सामने से आ रही कार से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि कार में सवार बाबूलाल यादव की पत्नी जमना देवी (48) और उनकी बेटी शिमला (26) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार बाबूलाल यादव, उनका बेटा सुनील और दो बेटियां राजू और लक्ष्मी घायल हो गए। इलाज के दौरान लक्ष्मी (20) की भी मौत हो गई।

Exit mobile version