मुंबई : कोलाड, मुंबई-गोवा हाईवे पर एक बड़ी घटना घटी, जब एक निजी यात्री बस में अचानक आग लग गई। हालांकि, इस हादसे में सभी 34 यात्री सुरक्षित बच गए, लेकिन बस का सारा सामान जलकर खाक हो गया। यह घटना शनिवार रात करीब 12 बजे के आसपास हुई।
पिछले हिस्से से अचानक तेज आवाज आई…
दरअसल, यह हादसा कोलाड रेलवे पुल के पास हुआ, जब बस का पिछले हिस्सा अचानक से तेज आवाज के साथ जलने लगा। बस मुंबई के जोगेश्वरी से मालवन जा रही थी और खपरोबा ट्रेवल्स की यह एसी स्लीपर कोच बस थी।
A bus caught fire after a loud explosion on the Mumbai-Goa highway 😱#Mumbai | #FireAccident pic.twitter.com/PKpPEJhKQU
— Umesh Thakran ( किसान पुत्र ) (@UmeshThakran007) December 22, 2024
तेज आवाज के बाद ड्राइवर ने रोकी बस
बस के पिछले हिस्से से तेज आवाज आने पर ड्राइवर ने तुरंत बस को रोक दिया। जब ड्राइवर बस से उतरा और देखा तो पता चला कि बस के पिछले हिस्से में आग लग चुकी थी। आग लगते ही ड्राइवर ने तुरंत सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाल लिया। इसके बाद आग फैलने लगी और बस पूरी तरह जल गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे। लेकिन बस में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया।
दमकल विभाग ने बुझाई आग
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस हादसे में बस पूरी तरह से जल गई, लेकिन किसी भी यात्री को नुकसान नहीं हुआ। यह घटना हालांकि भयावह थी, लेकिन यात्रियों की सूझबूझ और ड्राइवर की तत्परता के कारण सभी यात्री सुरक्षित बच गए। यह घटना यात्रियों को और ट्रांसपोर्ट कंपनियों को सुरक्षा के मामलों में अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता की याद दिलाती है।