Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बड़ा हादसा टलाः एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखा गैस सिलेंडर मिला

कानपुर। देशभर में बीते कुछ दिनों के दौरान हुए रेल हादसे सुर्खियों में बने हुए हैं। इन रेल हादसों के पीछे साजिश होने की आशंका जताई जा रही है। अब इसी बीच एक मामला कानपुर से सामने आया है। जहां, दिल्ली- हावड़ा रेलमार्ग पर महाराजपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर छोटा गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन पलटाने की घटना सामने आई है। यहां से मालगाड़ी गुजरने वाली ही थी कि लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक दिया, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। रेलवे ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं।

लूप लाइन से कानपुर से प्रयागराज की तरफ मालगाड़ी जा रही थी। पुलिस और रेल अधिकारी मौके पर हैं। जांच की जा रही है। इससे पहले पनकी औद्योगिक क्षेत्र के पास साबरमती एक्सप्रेस का इंजन और 20 बोगी ट्रेन की पटरी से नीचे उतर गए थे।

Exit mobile version