Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तरनतारन में बड़ा हादसा: रात में सोते समय छत गिरने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत

TarnTaran Roof Collapse: तरनतारन के पंडोरी गोला गांव से खबर सामने आई है, जहां बीती रात घर के अंदर सो रहे पांच लोगों के ऊपर छत गिरने से उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गार्डहाउस की छत गिरने से हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे मृतकों के परिजनों ने बताया कि बालियांवाली सात की ढांग गिरने से यह हादसा हुआ। जिसमें परिवार के सभी पांच सदस्यों की मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही तरनतारन सदर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं मृतकों की पहचान गुरविंदर सिंह, अमरजीत कौर एकू और गुरलाल सिंह के रूप में हुई है।

इस मामले को लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि अचानक परिस्थिति बदलने के कारण छत गिरने का यह बड़ा हादसा हुआ। जिसमें घर के सभी पांच सदस्य पूरी तरह से नष्ट हो गए, जिन्हें ग्रामीणों ने एक दूसरे की मदद से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया।

उधर, इस मामले को लेकर मौके पर पहुंचे सदर थाना तरनतारन के एसएचओ ने बताया कि उन्हें गांव पंडोरी गोला से छत गिरने से हुए हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर पर जो भी बनती कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। वहीं, थानाध्यक्ष ने भी इस तरह की घटना पर गहरा दुख जताया।

Exit mobile version