Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

उत्तराखंड में में बड़ा हादसा: बेकाबू बस 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत, 17 घायल

देहरादून: उत्तराखंड के पौड़ी जनपद अंतर्गत, श्रीनगर क्षेत्र में, दहल चौरी के पास रविवार को एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिससे अभी तक पांच यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 17 अन्य घायल हैं। इस घटना के आठ घायलों को हायर सेंटर श्रीनगर और शेष नौ घायल पौड़ी जिला अस्पताल में एडमिट किये गए है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है।

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के सेनानायक (कमांडेंट) अर्पण यदुवंशी ने बताया कि आज पौड़ी जनपद के जिला नियंत्रण कक्ष से सूचित किया गया कि दहलचोरी के पास एक बस अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस पर तत्काल एसडीआरएफ की श्रीनगर व सतपुली पोस्ट से रेस्क्यू टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पहुंच कर, रेस्क्यू टीम ने दुर्घटनाग्रस्त गढ़वाल बस ऑपरेटर यूनियन की बस संख्या यूके 12पीबी 0177 में फंसे यात्रियों को निकालने का कार्य शुरू किया।

यदुवंशी के अनुसार, बस पौड़ी से दहलचोरी जा रही थी। जिसमें कुल 22 यात्री सवार थे। पौड़ी पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कुल 18 घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया, जबकि घटना में चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में एक अन्य घायल की मृत्यु होने के कारण मृतकों की संख्य पांच हो गई है।

उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर किसी अन्य व्यक्ति के होने की आशंका से बस के आसपास गहन सर्चिंग की गई जिसमें कुछ नही पाया गया। उन्होंने बताया कि उक्त घटना में आठ घायलों को हायर सेंटर श्रीनगर और शेष नौ घायल पौड़ी जिला अस्पताल में भर्ती किये गए है।

मुख्यमंत्री धामी ने बस दुर्घटना के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुखद घटना के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति तथा उनके परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। साथ ही, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।

Exit mobile version