Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमेरिका के मिसिसिपी में मेडिकल हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत

helicopter crashes

helicopter crashes

मेडिसन काउंटी : अमेरिका के मिसिसिपी में सोमवार को एक मेडिकल परिवहन Helicopter Crash हो जाने से उसके एक पायलट और दो अस्पताल कर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘यूनिर्वसिटी ऑफ मिसिसिपी मेडिकल सेंटर’ के प्रवक्ता ने विमान में सवार सभी लोगों की मौत की पुष्टि की।

यूनिर्वसिटी ने पहले दिए गए एक बयान में कहा कि मेडिसन काउंटी में जिस समय यह दुर्घटना हुई उस वक्त ‘एयरकेयर हेलीकॉप्टर’ (चिकित्सा के कार्य में इस्तेमाल होने वाला हेलीकॉप्टर) में किसी मरीज को नहीं ले जाया जा रहा था। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों लोगों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है, लेकिन अधिकारियों ने गोपनीयता के कारण नाम जारी नहीं किए। यूनिर्वसिटी ने दुर्घटना का कोई कारण नहीं बताया।

टेलीविजन स्टेशन ‘डब्ल्यूएपीटी’ ने बताया कि संघीय विमानन प्रशासन के अधिकारी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह दुखद घटना मिसिसिपी के चिकित्सा से जुड़े कर्मियों द्वारा उठाए जाने वाले जोखिमों की याद दिलाती है। हमारा राज्य इन नायकों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।’’

Exit mobile version