Madhya Pradesh accident : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में शुक्रवार तड़के श्रद्धालुओं की मिनी बस और स्पोर्ट बाइक की टैंकर से भिड़ंत में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
टैंकर से जा भिड़ी श्रद्धालुओं की मिनी बस और स्पोर्ट बाइक
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने बताया कि यह हादसा आगरा को मुंबई से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जब श्रद्धालुओं की मिनी बस और एक स्पोर्ट बाइक मानपुर थाना क्षेत्र में भेरू घाट उतरते समय बेकाबू हुई और ये दोनों वाहन आगे चल रहे टैंकर से जा भिड़े। डीएसपी ने बताया कि हादसे में मिनी बस में सवार दो श्रद्धालुओं और स्पोर्ट बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। चौधरी के मुताबिक फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। डीएसपी ने बताया कि हादसे में 17 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया, ‘‘शुरुआती तौर पर पता चला है कि यह हादसा मिनी बस चालक द्वारा स्पोर्ट बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ।
चौधरी ने बताया कि मिनी बस में सवार श्रद्धालु उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे। मानपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के घायलों में चार वर्ष का बच्चा और आठ महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग मिनी बस में बैठे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन घायलों को इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि ये लोग कर्नाटक के रहने वाले हैं।