ब्यूनस आयर्स : दक्षिणी बोलीविया के पोटोसी में एक बस के खाई में गिर जाने से 31 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है। एक स्थानीय अखबार के अनुसार पोटोसी में सोमवार को एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 31 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गये हैं।
रिपोर्ट में बताया कि बस 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर है।