Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शाहकोट से कांग्रेस विधायक के भतीजे की कनाडा में मौत

पंजाब। जालंधर में शाहकोट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक लाडी शेरोवालियां के भतीजे की कनाडा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जालंधर निवासी युवक की पहचान जसमेर सिंह के रूप में हुई है। जसमेर सिंह के पिता अजमेर सिंह खालसा भी राजनीति में हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। शाहकोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरदेव सिंह उर्फ ​​लाडी शेरोवालिया और अजमेर सिंह का परिवार सदमे में है। मिली जानकारी के अनुसार जसमेर सिंह अपने एक दोस्त के साथ एटीवी की सवारी करने के लिए कनाडा गए थे, जहां दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।

शुगर मिल नकोदर के चेयरमैन अश्विंदर सिंह और मृतक के भाई संतोख सिंह खैरा ने बताया कि जसमेर सिंह अपने दूसरे दोस्त अमनदीप सिंह कहलों निवासी अमृतसर के साथ एटीवी की सवारी करने के लिए पहाड़ों पर गए थे। सवारी के बाद जब वे वापस लौट रहे थे तो बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे दोनों 300 फुट गहरी खाई में गिर गए। दोनों युवकों को एयर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जसमेर सिंह को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल अमनदीप सिंह का इलाज शुरू कर दिया।

भारत लाया जाएगा पार्थिव शरीर, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

परिवार के अनुसार, जसमेर सिंह की पत्नी और बच्चे भारत आए हुए थे और कनाडा लौटने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद थे। तभी उन्हें जसमेर सिंह की दुखद मौत की खबर मिली। उन्होंने बताया कि जसमेर सिंह का अंतिम संस्कार शाहकोट के साहला नगर में किया जाएगा। जसमेर के पार्थिव शरीर को जल्द ही भारत लाने की तैयारी की जा रही है, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार भारत में उनके पैतृक गांव में सिख रीति-रिवाज के अनुसार किया जाएगा।

Exit mobile version