विज्ञापन

सुलतानपुर में बस का दरवाजा खोलकर थूकते समय गिरकर यात्री की मौत

सुलतानपुर : सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) की बस में सवार एक यात्री की गाड़ी का दरवाजा खोलकर थूकते समय कथित तौर पर गिरकर मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार, चारबाग डिपो की वातानुकूलित पिंक बस शनिवार सुबह 10:30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते आजमगढ़.

सुलतानपुर : सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) की बस में सवार एक यात्री की गाड़ी का दरवाजा खोलकर थूकते समय कथित तौर पर गिरकर मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार, चारबाग डिपो की वातानुकूलित पिंक बस शनिवार सुबह 10:30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते आजमगढ़ से लखनऊ जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि बस जब बल्दीराय के बीही के पास पहुंची तो उसी समय एक यात्री गाड़ी का दरवाजा खोलकर थूकने लगा, तभी अचानक बस से वह सड़क पर गिरा और उसकी मौत हो गयी।

उसकी पत्नी सावित्री भी कर रही थी यात्रा
बल्दीराय थाने के प्रभारी (एसएचओ) धीरज कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के छतरीक रोड निवासी राम जियावन (45) के रूप में हुई है। बस में राम जियावन के साथ उसकी पत्नी सावित्री भी यात्रा कर रही थी।
इस बीच बस को रोककर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी गई।

यूपीडा कर्मियों ने यात्री को एम्बुलेंस से पहुंचाया : कुमार
कुमार ने बताया कि यूपीडा कर्मियों ने यात्री को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बल्दीराय पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस बस को थाने लेकर आई है।
एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Latest News