Syria Civil War : सीरिया में इस समय दहशत का माहौल है। पूरे देश में अशांति छाई हुई है। इस बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिससे पूरे देश को झकझोर कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का विमान क्रैश हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति का विमान आसमान में 500 मीटर उपर क्रैश हुआ है। जिसमें वे अपने फैमली के साथ सवार होकर जा रहे थे। आइए जानते है इस पूरे मामले को विस्तार से…
🚨 BREAKING 🚨
Syrian Investigative Journalist, Abdul bin Khalid has found the crash site of the plane once carrying former President of Syria, Bashar Al-Assad pic.twitter.com/5pzTTIuN5W
— Garden State Politics 🌐 📈 (@NJLibCon) December 8, 2024
परिवार के साथ देश छोड़ रहे थे राष्ट्रपति
आपको बता दें कि सीरिया में जारी गृह युद्ध चल रहा है। इस बीच अब यह दावा किया जा रहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का विमान क्रैश हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका विमान 500 मीटर की ऊंचाई पर क्रैश हुआ, और विमान का मलबा भी बरामद कर लिया गया है।सूत्रों के अनुसार, बशर अल असद का विमान रडार से अचानक गायब हो गया था। इसके बाद उनका विमान आसमान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खबरों के मुताबिक, असद अपने परिवार के साथ सीरिया छोड़कर कहीं और जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनका विमान क्रैश हो गया।
विद्रोहियों के हमले के बाद सीरिया छोड़ने पर मजबूर
सीरिया में लंबे समय से चल रहे गृह युद्ध के कारण हालात और भी गंभीर हो गए हैं। विद्रोहियों के लगातार हमलों के बाद, बशर अल असद अपने परिवार के साथ राजधानी दमिश्क से निकल गए थे। वे एक विमान के जरिए भाग रहे थे, लेकिन दावा किया जा रहा है कि विद्रोहियों ने उनका विमान मार गिराया। सीरिया में विद्रोहियों का हमला अब तेज़ हो गया है। पिछले 24 घंटे में विद्रोहियों ने होम्स और अलेप्पो जैसे प्रमुख शहरों पर कब्जा कर लिया। इसके बाद, विद्रोही दमिश्क की ओर बढ़े, और वहां घुसने में सफल हो गए। इसके परिणामस्वरूप, राष्ट्रपति बशर अल असद को राजधानी छोड़नी पड़ी।
Did Bashar al-Assad’s Plane Crash?
Sudden Disappearance and Altitude Change Suggests It Was Shot Down!!Unconfirmed information is being circulated about the sudden descent of the plane that was reportedly carrying Assad after it disappeared from radar and dropped suddenly from… pic.twitter.com/fpFQxQaq0K
— khaled mahmoued (@khaledmahmoued1) December 8, 2024
होम्स में बशर अल असद के पिता की प्रतिमा को तोड़ा
सीरिया में विद्रोहियों ने होम्स पर कब्जा कर लिया है और वहां बशर अल असद के पिता की एक प्रतिमा को भी तोड़ दिया। यह कदम सीरिया में असद शासन के खिलाफ विद्रोह का एक प्रतीक बन गया है। वहीं सीरिया को समर्थन देने वाले देश जैसे रूस, ईरान, और लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह ने भी सीरिया की मदद करने में असमर्थता जताई है। इसके कारण, सीरिया की सेना अब लड़ाई में कमजोर पड़ती जा रही है, और सेना के कई जवान देश छोड़कर भागने लगे हैं।
विद्रोहियों ने किया कब्जा, नया दौर शुरू करने का किया ऐलान
सीरिया में अब हयात तहरीर अल-शाम (HTS) नामक विद्रोही गुट का कब्जा हो चुका है। इस गुट ने घोषणा की है कि उसने सीरिया और दमिश्क को बशर अल असद से आज़ाद कर लिया है और अब एक नए युग की शुरुआत करेगा। आपको बता दें कि हयात तहरीर अल-शाम (HTS) पहले अलकायदा का हिस्सा था, लेकिन 2016 में इसने खुद को अलकायदा से अलग कर लिया था। यह गुट अब आतंकी संगठन के रूप में पश्चिमी देशों द्वारा देखा जाता है। HTS का नेतृत्व अबु मोहम्मद अल जोलानी कर रहे हैं, जो एक कट्टरपंथी नेता माने जाते हैं।
अबु मोहम्मद अल जोलानी: हयात तहरीर अल-शाम का नेता
अबु मोहम्मद अल जोलानी का जन्म 1982 में दमिश्क के माजेह इलाके में हुआ था। उनका परिवार गोलन हाइट्स से जुड़ा हुआ था, जो 1967 में इज़रायल के कब्जे में चला गया था। जोलानी के दादा ने गोलन हाइट्स से भागकर सीरिया में शरण ली थी। अबु मोहम्मद अल जोलानी को इस्लामिक कट्टरपंथी विचारधाराओं के कारण जाना जाता है और वह हयात तहरीर अल-शाम के प्रमुख हैं।
सीरिया का संकट
सीरिया में पिछले 12 साल से गृह युद्ध जारी है, और अब यह युद्ध नए मोड़ पर पहुंच चुका है। विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम ने सरकार के खिलाफ सफलतापूर्वक अपनी ताकत बढ़ाई है, और सीरिया में अब तख्तापलट की आशंका जताई जा रही है। इन घटनाओं से स्पष्ट होता है कि सीरिया में राजनीतिक अस्थिरता और संघर्ष की स्थिति और भी गंभीर हो गई है।