Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Rajasthan accident : तेज रफ्तार कार ट्रॉले से टकराई…हादसे में 6 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

Child Accident Today

Child Accident Today

Rajasthan accident : राजस्थान के आबू रोड इलाके से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। यहां सुबह एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई व एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
तेज रफ्तार कार ट्रॉले से टकराई  
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि यह हादसा सिरोही के किवरली गांव के पास तड़के लगभग तीन बजे तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ट्रॉले से टकरा गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार लोग जालोर जिले के एक गांव के रहने वाले थे और अहमदाबाद से लौट रहे थे। किवरली के पास कार ट्रोले में घुस गई।
मौके पर ही हुई चार लोगों की मौत 
ये हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार चार लोगों ने मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो की मौत अस्पताल में हुई। पुलिस ने बताया कि एक महिला का इलाज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान नारायण प्रजापत, उनकी प}ी पोशी देवी और बेटे दुष्यंत, चालक कालूराम, उनके बेटे यशराम और जयदीप के रूप में हुई है।
Exit mobile version