Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Road Accident in Bhojpur: भोजपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकराई, 6 लोगों की मौत

Jaunpur Accident

Jaunpur Accident

Road Accident in Bhojpur : बिहार में भोजपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जहां जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरा-मोहनिया हाईवे पर दुल्हिनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बता दें कि जेसीबी की मदद से कार से मृत लोगों के शवों को बाहर निकाला गया। फ़िलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

हादसे में दंपती, उनकी दो बेटियां समेत छह लोगों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में दंपती, उनकी दो बेटियां समेत छह लोगों की मौत हो चुकी है। सड़क हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज थी और चालक को झपकी आ गई थी। जिस वजह से कार खड़े ट्रक से टक्करा गयी और इतना बड़ा हादसा हो गया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी गूंज कई सौ मीटर तक सुनाई दी।

Exit mobile version