सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में आने से ई रिक्शा चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लखनऊ-वाराणसी फोरलेन हाइवे पर लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के डकाही बाईपास पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे तेज रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर तोड़कर दूसरे लेन पर आ गयी और इधर से जा रहे ई-रिक्शा को जोर की टक्कर मार दिया।
इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के वजूपुर पखरौली निवासी गुरूदीन निषाद (55) की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक समेत दो बुरी तरह घायल हुए हैं। घायलों को लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया। जहां से हालत गंभीर देख दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान ई-रिक्शा चालक राजेश (40) निवासी वंशी ढाकापुर कोतवाली चांदा की मौत हो गयी। इसके अलावा एक 62 वर्षीय अज्ञात भी हादसे का शिकार हुआ है।