Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आग में स्कूल बस खाक, बच्चों में मची चीख पुकार…

School bus

School bus

उत्तर प्रदेश डेस्क : कौशांबी जिले में बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही बस में अचानक आग लग गई। धुंआ उठता देखा ड्राइवर ने तुरंत बस को रोक कंडक्टर और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया। स्कूली बस में आग लगी देख स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया। बस आग की लपटों से पूरी तरह जल गई है। वहीं ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय चौराहे की है।

मंझनपुर कस्बे में संचालित एक निजी स्कूल (बीपी पब्लिक स्कूल) की बस छात्र और छात्राओं को लेकर स्कूल से घर लेकर जा रही थी। जैसे ही बस मंझनपुर चौराहे के पास पहुंची तभी अचानक बस में आग लग गई। बस से धुआं उठता देखा बस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ड्राइवर ने तुरंत बस को रोक दिया। जिसके बाद कंडक्टर ने समय रहते और सूझबूझ के साथ बस में सवार सभी 40 स्कूली बच्चों को बस से सकुशल बाहर निकाला।

चालक और कंडक्टर की सतर्कता से बची बच्चों की जान

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने स्कूली बस में आग लगने की घटना को देखकर आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने सूचना का फायर बिग्रेड की टीम को दिया, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका है। ड्राइवर और कंडक्टर ने सूझबूझ का परिचय दिया और बस में सवार सभी 40 स्कूली बच्चे को सकुशल बाहर निकाले जाने से बड़ी अनहोनी टल गई।

Exit mobile version