हाजीपुर: बिहार में वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्कार्पियो पर सवार कुछ लोग जा रहे थे।
इस दौरान दाउदनगर गांव के समीप हाजीपुर-महनार रोड पर स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी। इस घटना में स्कॉर्पियो पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।
मृतकों की पहचान हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बिनटोली गांव निवासी करण कुमार और बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी रंजन महतों के रूप में की गयी है। सूत्रों ने बताया कि घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।