Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Telangana Road Accident : प्राइवेट बस की लॉरी से हुई जोरदार टक्कर, 4 लोगों की मौत अन्य 17 घायल

accident बांदा

accident बांदा

Telangana Road Accident: तेलंगाना के सूर्यपेट में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा सूर्यपेट-खम्मम राष्ट्रीय राजमार्ग के चिव्वेनला (एम) ऐलापुरम के पास हुआ।

4 लोगों की मौत अन्य 17 घायल

शुक्रवार सुबह सूर्यपेट-खम्मम राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्राइवेट ट्रैवल बस की एक लॉरी से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। इसके अलावा 17 अन्य घायल हो गए।

बस ओडिशा से हैदराबाद जा रही थी

यह हादसा उस समय हुआ, जब प्राइवेट बस ओडिशा से हैदराबाद जा रही थी। जानकारी के अनुसार, बस में कुल 32 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकांश मजदूर थे। जो काम के लिए हैदराबाद जा रहे थे।

हादसे के दौरान बस का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

जैसे ही बस चिव्वेनला (एम) ऐलापुरम के पास पहुंची तो उसकी लॉरी से टक्कर हो गई। इस हादसे के दौरान बस का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसका अंदाजा उन तस्वीरों से होता है जो हादसे के बाद सामने आई हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम

वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। साथ ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतकों की पहचान ओडिशा के मजदूरों के रूप में हुई है। माना जा रहा है कि बस का टायर फटने के बाद यह हादसा हुआ है। जो रास्ते में खड़ी एक लॉरी से टकरा गया।

पुलिस के अनुसार, घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अन्य हादसे की अन्य वजहें तलाशी जा रही हैं।

Exit mobile version