विज्ञापन

भागलपुर में हाईवा और कार की टक्कर में तीन युवक की मौत

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुर चौक के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर आज सुबह हाईवा और कार के बीच हुई सीधी टक्कर में तीन युवकों को मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि तीन मित्र अहले सुबह कार से पूर्णिया से आ रहे थे तभी मकनपुर.

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुर चौक के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर आज सुबह हाईवा और कार के बीच हुई सीधी टक्कर में तीन युवकों को मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि तीन मित्र अहले सुबह कार से पूर्णिया से आ रहे थे तभी मकनपुर चौक के निकट विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार एक हाईवा से आमने सामने की टक्कर हो गई। वाहनों की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टकराने के बाद कार की छत उड़ गई। इस दुर्घटना में कार पर सवार तीन युवकों को मौके पर ही मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकालकर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। मृतकों की पहचान नवगछिया निवासी कैपिस्टन यादव (32) और सनोज यादव (30) तथा खगड़यिा के प्रभाकर यादव (28) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि तीनों मित्र पूर्णिया में ढाबा चलाते थे।

Latest News