Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दर्दनाक हादसाः 55 स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, मौके पर मची चीख-पुकार, तीन स्टूडेंट्स की मौत

जयपुर। राजस्थान के पाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जिसमें तीन विद्यार्थियों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि 25 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पाली क्षेत्र में देसूरी की नाल के नजदीक पंजाब मोड पर एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। स में राछेटी ग्राम पंचायत के मानकदेह स्कूल के छात्र और छात्राएं सवार थे। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जैसे ही बस पलटी तो चीख पुकार मच गई। तुरंत स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर स्टूडेंट्स को बाहर निकाला और पुलिस प्रशासन को खबर दी।

55 बच्चे थे बस में सवार
पुलिस के अनुसार, बस में कुल 55 बच्चे सवार थे। हादसा सुबह करीब 10:30 बजे हुआ। घायलों में से 14 बच्चों को देसूरी के अस्पताल और 11 को चारभुजा (राजसमंद) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Pali Accident

परशुराम महादेव मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे बच्चे
जानकारी के मुताबिक, महात्मा गांधी स्कूल, राछिया (आमेट, राजसमंद) के छात्र परशुराम महादेव मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। बस जब पंजाब मोड घाटी के पास पहुंची, तो वह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

राहत और जांच कार्य जारी
दर्दनाक हादसे के बाद राजसमंद के एसपी और कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह से इलाके में शोक की लहर है, जबकि राहत कार्य तेज़ी से किया जा रहा है।

Exit mobile version