Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दर्दनाक हादसा : ननखड़ी में अनियंत्रित होकर 70 मीटर नीचे नाले में गिरी कार, एक की मौत, एक घायल  

Tragic accident: उपमण्डल रामपुर के अन्तर्गत पुलिस थाना ननखड़ी में एक वाहन दुर्घटना का मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है और एक घायल बताया जा रहा है।

अनियंत्रित होकर 70 मीटर नीचे नाले में गिरी कार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ननखड़ी में एक वाहन संख्या HP 27B 0426 पिकअप रात लगभग 8 बजे के के करीब दुर्घटना हो गई। जो ननखड़ी क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले गांव खनोग से शोली की तरफ जा रही थी। उसी दौरान वाहन अचानक गड़ासू कैंची के पास अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर नीचे नाले में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दर्घटनाग्रस्त वाहन में दो व्यक्ति स्वार थे।

मौके पर पहुंची पुलिस

जैसे ही इसकी सूचना क्षेत्र के लोगों को मिली इसको लेकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और इसमें स्वार दो व्यक्तियों को निकाल दिया। जिनकी पहचान अमित कुमार पुत्र सेवा राम व राकेश पुत्र  शिव दयाल दोनों निवासी गांव व डाक घर शोली तहसील ननखड़ी जिला शिमला हिमाचल प्रदेश के सवार थे।

जिन्हे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलुपुल ले जाया गया था। जहां पर राकेश दुर्घटना में लगी चोटों के कारण चिकित्सा अधिकारी ने मृत घोषित कर दिया तथा अमित कुमार  को इलाज के लिए  खनेरी अस्पताल रेफर किया। मामले की पुष्टि करते हुए उपमण्डलीय पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया की पुलिस थाना ननखड़ी में भारतीय सुरक्षा सहितां की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है आगामी जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version