Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 4 दोस्तों की हुई मौत

Firozabad Road Accident

Firozabad Road Accident

Hisar Road Accident : हरियाणा के हिसार जिले में मंगली रोड पर बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहाँ हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। आपको बता दे कि चारों एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में सड़क हादसे का शिकार को गए।

कार पेड़ से टकराई, 4 दोस्तों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, चारो एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में उसकी कार का नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे पेड़ से जा टकराई। बता दे कि ये टक्कर इतनी भीषण थी कि एयरबैग खुलने के बावजूद कोई भी बच नहीं पाया। वहीं हादसे में एक युवक कार से बाहर गिर गया, जबकि बाकी तीन युवक कार में ही फंसे रह गए।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान अंकुश (19), निखिल, हितेश और साहिल के रूप में हुई है। चारों पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ते थे और गहरे दोस्त थे। वे मंगली एक दोस्त की शादी में शामिल होने आए थे।

परिजनों ने बताया कि, चारों दोस्त हरिकोट के पास एक पैलेस में शादी में शामिल हुए थे, फिर हिसार पीएलए से कुछ सामान लेने के बाद वापस लौट रहे थे। इस दौरान हादसा हुआ। बता दें अंकुश अपने परिवार का इकलौता बेटा था और निखिल का बचपन से करीबी दोस्त था।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। वहीं स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक रूप से तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है।

Exit mobile version