Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दर्दनाक सड़क हादसा : दो मोटरसाइकिल में हुई टक्कर, 2 लोगों की मौत, 3 घायल

Horrible Road Accident in Rajouri

Horrible Road Accident in Rajouri

Tragic road accident : बिहार में सारण जिले के मकेर एवं दरियापुर थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के मकेर थाना क्षेत्र के समीप दो मोटरसाइकिल की टक्कर में कपशहर गांव निवासी असरफ अली(60) की मौत हो गयी है, जबकि उसकी पत्नी आशमा खातून तथा दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार कस्बा मकेर गांव निवासी सोनू कुमार उर्फ आयुष तथा देव कुमार घायल हो गए हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के साथ ही तीनों घायलों को इलाज के लिये नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। सूत्रों ने बताया कि जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव में पैदल अपने घर लौट रामबाबू दास की पुत्री नेहा कुमारी (18) को किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन नेहा को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दोनों ही थाना की पुलिस इस मामले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

Exit mobile version