Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Train Accident : दो हिस्सों में बंट गई तेज रफ्तार चल रही Kisan Express ट्रेन, 8 डिब्बे पीछे छूटे, बड़ी संख्या में परीक्षार्थी थे सवार

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रविवार को धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन की 8 बोगियां इंजन से अलग हो गईं और पीछे रह गईं। अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) धर्म सिंह मार्छाल ने पत्रकारों को बताया, ‘‘सुबह करीब चार बजे कुछ तकनीकी समस्या के कारण धनबाद जा रही एक ट्रेन की 8 बोगियां इंजन और अन्य बोगियों से अलग हो गईं। उन्होंने बताया कि ट्रेन को स्योहारा रेलवे स्टेशन पर रोका गया है।

अधिकारी ने बताया कि किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। स्योहारा रेलवे स्टेशन के पास सुबह के 4 बजे करीब यह हादसा हुआ। एसी डिब्बे के पास से ट्रेन दो हिस्सों में अलग हो गई। इससे ट्रेन आगे बढ़ गई और कई डिब्बे पीछे ही रह गए। सूचना लगते ही पुलिस और रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारी ने कहा, ‘‘रेलवे अधिकारी मौके पर हैं और ट्रेन जल्द ही अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।’’

टैक्निकल फॉल्ट की वजह से हुए हादसे में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। ट्रेन में बड़ी संख्या में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी सवार थे। जिन्हें आनन-फानन में बस और अन्य माध्यमों से रवाना किया गया।

Exit mobile version