Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अज्ञत वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो चचेरे भाइयों की हुई मौत, तीसरा घायल

सहारनपुर (उप्र): सहारनपुर जिले के जनकपुरी थानाक्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक अज्ञत वाहन की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी और तीसरा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार नवीन कुमार, शुभम और हिमांशु एक साथ जा रहे थे, तभी एक अज्ञत वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जनकपुरी थाना क्षेत्र के निवासी तीनों भाई उत्तराखंड के भगवानपुर में एक फैक्टरी में काम करने जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार यह हादसा दूधली रोड पर कुम्हार हेड़ा के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि नवीन (32) और शुभम (28) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिंदल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों मृत भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया, जबकि हिमांशु को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

बिंदल ने कहा कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और टक्कर में शामिल अज्ञत वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version