Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Road Accident : केरल में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के दो लोगों की हुई मौत, दो घायल

Road Accident : केरल के कन्नूर जिले में मट्टनूर के निकट उलियिल में बुधवार को एक कार और निजी बस के बीच टक्कर हो जाने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 08:10 बजे तब हुई, जब एक परिवार के सदस्य शादी का सामान खरीद कर एर्नाकुलम से लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार इरिट्टी से थालास्सेरी जा रही निजी बस से टकरा गयी। इसमें परिवार को दो सदस्यों की मौत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें कन्नूर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही मट्टनूर पुलिस और अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और पूरी तरह क्षतिग्रस्त कार से फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान कलंकी में रहने वाले केटी थॉमस की पत्नी केटी बीना (52) और मैंगलोर में रहने वाले उनके भतीजे लिजो (37) के रूप में की गयी है, जबकि घायलों में केटी थॉमस और उनके पुत्र केटी अलबिन हैं।

Exit mobile version