Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दो युवा पटवारियों की मौत होने से लोगों में शोक की लहर

पंजाब डेस्क। तरनतारन के पास कच्चा पक्का गांव के पास बीती रात कार नहर में गिरने से दो पटवारियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक होंडा सिटी कार नहर में गिर गई और कार में सवार दो युवा पटवारियों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है। मृतक युवकों की पहचान नारली निवासी रणजोत सिंह और भिक्खीविंड निवासी हरजिंदर सिंह के रूप में हुई है, जो मौजूदा पटवारी थे।

इस मामले की जानकारी देते हुए मृतक के वारिसों ने बताया कि बीती रात करीब ढाई बजे हरिकेवली की तरफ से आ रहे दो युवकों की कार अचानक असंतुलित होकर पुलिस चौकी के पास नहर में जा गिरी नहर में ही सवार दोनों पटवारियों की डूबने से मौत हो गई। इस दुखद खबर से पूरे क्षेत्र और जिले में शोक की लहर है और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ शामिल हो रहे हैं।

बता दें कि मृतक पटवारी हरजिंदर सिंह की छह महीने पहले ही शादी हुई थी और उनके घर में पत्नी के अलावा सिर्फ उनकी मां मौजूद हैं, जबकि पटवारी रणजोत सिंह अपने पीछे एक भाई, मां और चाचा छोड़ गए हैं।

Exit mobile version