Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

UP : ट्रक और पिकअप वाहन की टक्कर में दो लोगों की मौत, 2 लोग घायल

Child Accident Today

Child Accident Today

अमेठी। लखनऊ-सुल्तानपुर राजमार्ग पर रविवार तड़के ट्रक और पिकअप वाहन की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये। पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार सुबह करीब पांच बजे मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में नागेश्वर गंज नहर के पास की है जब ट्रक और पिकअप वाहन में टक्कर हो गई।

पुलिस ने बताया कि पिकअप वाहन में सवार सीतापुर जिले के निवासी असगर अली (40) और शाजिद (उम्र पता नहीं) की मौके पर मौत हो गई। उसने बताया कि इस घटना में सीतापुर जिले के ही निवासी राजी अहमद और आफताब घायल हो गये जिन्हें मुसाफिरखाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि पिकअप वाहन सुल्तानपुर के सूरापुर से लखनऊ की ओर जा रहा था और सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version