विज्ञापन

Mirzapur में 2 सड़क दुर्घटनाओं में 7 लोगों की मौत

Uttar Pradesh Accident : मिर्जापुर जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में तेलंगाना के तीन मूल निवासियों सहित सात लोगों की मौत हो गई। पहली दुर्घटना लालगंज क्षेत्र में रविवार रात करीब 10 बजे हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। दूसरी दुर्घटना, अदलहाट क्षेत्र में रात करीब दो बजे.

- विज्ञापन -

Uttar Pradesh Accident : मिर्जापुर जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में तेलंगाना के तीन मूल निवासियों सहित सात लोगों की मौत हो गई। पहली दुर्घटना लालगंज क्षेत्र में रविवार रात करीब 10 बजे हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। दूसरी दुर्घटना, अदलहाट क्षेत्र में रात करीब दो बजे हुई। इसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओ.पी. सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे रीवा-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ढाबे के पास एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और फिर एक ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकरायी। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी। सिंह ने बताया, कार में सवार तेलंगाना के शांधर रेड्डी के निवासी वेंकट रेड्डी (40) और माल रेड्डी को गम्भीर रूप से घायल हालत में लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सभी घायलों को जिला अस्पताल में किया गया रेफर

अन्य सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां कार सवार तेलंगाना के चिट्टी (35) और मोटरसाइकिल सवार वाराणसी के बड़ागांव के पलिया शंभूपुर निवासी रविशंकर राजभर (20) की मौत हो गई। सिंह ने बताया कि तीन अन्य घायलों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। वहीं 22-23 फरवरी की दरम्यानी रात हुई दूसरी दुर्घटना में होंडा एजेंसी के पथरौरा मिल के पास एक अज्ञात ट्रक ने सड़क के किनारे पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सिंह ने बताया, मृतकों की पहचान शिवपूजन (22), विकास (21) और साइकिल सवार नन्हे प्रजापति (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Latest News