Uttar Pradesh Accident: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के विशेश्वरगञ्ज थाना क्षेत्र में हुए एक गंभीर सड़क हादसे में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी और बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी है जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है।
अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों में अहिरनपुरवा गांव के दीपक कुमार (20), सरोज वर्मा (21) और अमकोलवा के बंटी उर्फ वैदिक चौहान (19) शामिल हैं। चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जब वे मान नगर तिराहा के पास पहुंचे, तभी बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई।
तीन युवकों की मौत, एक गंभीर
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र श्रवस्ती के इकौना में भर्ती कराया। जहां दो युवकों की गंभीर हालत के चलते उन्हें जिला अस्पताल बहराइच रेफर किया गया। बहराइच जिला अस्पताल पहुंचने पर एक युवक की दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे लखनऊ भेजा गया है। विशेश्वरगंज थाना के थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि एक बाइक पर चार लोग सवार थे और हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक घायल है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।