Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू-कश्मीर के डोडा में वाहन खाई में गिरा, दो भाइयों की मौत

Moga Barnala Accident

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हिकल’ (एसयूवी) के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रविवार देर रात खेल्लानी नाले में हुए हादसे में मुकेश कुमार (29) और उसके छोटे भाई पवन कुमार (24) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उनका वाहन पहाड़ी मार्ग से नीचे खाई में गिर गया था जिसके तुरंत बाद स्थानीय बचावकर्ताओं ने कार में सवार दोनों भाइयों को बचाने की कोशिश की लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों भाई अपने ब्रार्था-खेल्लानी निवास से पुल डोडा के लिए निकले थे लेकिन वे दुर्घटना का शिकार हो गए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में उनका वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि शवों को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल डोडा लाया गया और उन्हें कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version