Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

21 October History: जब नेता सुभाष चंद्र बोस ने बनाई थी आजाद हिंद सरकार

इतिहास के पन्नो में 21 अक्टूबर अंग्रेजो की हुकुमत से अलग भारत में पहली बार वैकल्पिक सरकार बनने से जुड़ा हुआ है। इसकी स्थापना नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 21 अक्टूबर, 1943 को सिंगापुर में की थी जिसका नाम ‘आरजी हुकूमत ए आजाद हिंद’ रखा गया था। इसके राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सेनाध्यक्ष तीनों सुभाषचंद्र बोस थे। इस सरकार को जर्मनी, जापान, फिलिपींस, कोरिया, चीन, इटली, आयरलैंड समेत नौ देशों ने मान्यता भी दी. फौज को आधुनिक युद्ध के लिए तैयार करने में जापान ने बड़ी मदद की।

इतिहास का दूसरा अंश बीजेपी की मातृ संस्था भारतीय जनसंघ के गठन से जुड़ा हुआ है. 21 अक्टूबर 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना के साथ ही भगवा सफर की शुरुआत हुई. 2 से 303 सांसदों तक पहुंची बीजेपी का जन्म जनसंघ से ही हुआ था इसके संस्थापक सदस्य डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी, प्रोफेस बलराज मधोक और पंडित दीनदयाल उपाध्याय थे उस वक्त जनसंघ का चुनाव चिन्ह ;दीपक’ और झंड़ा ‘भगवा’ रंग का रखा गया. नेहरू सरकार से इस्तीफा देने के बाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरसंघचालक गुरु गोलवलकर से मिले और जनसंघ की स्थापना की रणनीति बनी।

1296- अलाउद्दीन खिलजी ने दिल्ली की गद्दी संभाली

1931 – हिन्दी फिल्म अभिनेता शम्मी कपूर का जन्म

1934- जयप्रकाश नारायण ने कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन किया.

1934- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना सिंगापुर में की

1939 – हिन्दी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री हेलेन का जन्म

1951- भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई

Exit mobile version