2 साल के बच्चे ने बनाई अनोखी पेटिंग, 6 लाख में बिकी, टेलेंट देख दुनियाभर के आर्टिस्ट हुए दंग

केवल 2 साल की उम्र के बच्चे ने ऐसे ऐसे पेंटिंग बनाई दी की लोग उसकी तारीफ करते नहीं तक रहे है। इतना ही नहीं बल्कि इस बच्चे की पेंटिंग 7000 डॉलर यानी तकरीबन 6 लाख रुपये तक बिकी भी है।

अजब-गजब : टेलेंट किसी की मोहताज नहीं होती, ये बात केवल 2 साल के बच्चे में साबित कर दिखाया है इन दिनों 2 साल का एक बच्‍चा अपने कला से दुनिया में धूम मचा रहा है। केवल 2 साल की उम्र के बच्चे ने ऐसे ऐसे पेंटिंग बनाई दी की लोग उसकी तारीफ करते नहीं तक रहे है। इतना ही नहीं बल्कि इस बच्चे की पेंटिंग 7000 डॉलर यानी तकरीबन 6 लाख रुपये तक बिकी भी है। लेकिन खास बात ये है कि पेंटिंग में उसने सिर्फ जानवरों को दिखाया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तो उसे शुभकामनाएं दे रहे हैं।

जानवरों की पेंटिंग बनाने का खूब शौक

रिपोर्ट के अनुसार, यह बच्‍चा जर्मनी का रहने वाला है और इसका नाम लॉरेंट श्वार्ज़ है। ये बच्चा अपनी पेंटिंग के वजह से पूरी दुनिया में मशहूर हो रहा है। इसकी माँ लिसा ने बताया कि एक बार हम छुट्टियों पर घूमने गए थे। वहां एक रिसॉर्ट में रुके हुए थे और तभी लॉरेंट में रंगों के प्रत‍ि एक खास आकर्षण देखा। घर आते ही हमने उसे एक स्‍टूडियो बनाकर दिया, जहां उसने अपनी कला का बनाई। हम देखकर चौंक गए थे कि इतनी छोटी उम्र में उसे रंगों की इतनी गहरी समझ है।

आपको बता दे कि लॉरेंट को जानवरों की पेंटिंग बनाने का खूब शौक है। और ये वही पेंटिंग है जो दुनियाभर में धूम मचा रही है। उसमें उसके पसंदीदा जानवर हाथी, डायनासोर और घोड़े नजर आ रहे हैं। इसके साथ ल‍िसा ने बताया क‍ि लॉरेंट को चमकीले रंग बेहद पसंद हैं। बेटे का हुनर देखकर लिसा ने उसके काम को बाकियो को दिखाने के लिए एक इंस्टाग्राम अकाउंट @laurents.art बनाया, जिसे खूब पॉपुलैरिटी मिली। वहीं से लॉरेंट की पेंटिंग ऑनलाइन बेचने का आइड‍िया आया।

बड़ी-बड़ी जगहों पर लग रही एक्सहिबिशन

अप्रैल में म्यूनिख शहर में एक सबसे बड़ा आर्ट फेयर लगा, जिसमें लॉरेंट की पेंटिंग की खूब तारीफ की गई। हजारों लोग की भीड़ लॉरेंट की पेंटिंग को देखने के ल‍िए आई। जिसके बाद उसे पूरी दुनिया के आर्टप्रेमी उसे जानने लगे। आप जान कर हैरान होने कि जल्‍द ही उसके पेंटिंग की एक प्रदर्शनी न्यूयॉर्क सिटी गैलरी में प्रदर्शित होने वाली है। ल‍िसा ने कहा, यह पूरी तरह उस पर निर्भर करता है क‍ि उसे कब और क्‍या पें‍ट करना है। हम उसे कोई आइड‍िया नहीं देते। लॉरेंट एक उभरता हुआ सितारा है, लेकिन वह अकेला नहीं है। घाना के ऐस-लियाम नाना सैम अंक्राह ने हाल ही में सबसे कम उम्र के कलाकार का ग‍िनीज बुक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह केवल 6 महीने की उम्र से पेंटिंग कर रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News