सोशल मीडिया पर अक्सर डांस के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद भी करते हैं। इनमें से कई डांस वीडियो छोटे बच्चों के होते हैं, जिनका टैलेंट देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची को कमाल का डांस करते हुए देखा जा रहा है। वीडियो में लड़की फिल्म खलनायक में माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गए गाने पर डांस करती नजर आ रही है। इस दौरान बच्ची किसी प्रोफेशनल डांसर की तरह डांस करती दिख रही है। इस छोटी सी बच्ची का खूबसूरत डांस हर किसी को पसंद आ रहा है, लेकिन वहीं कुछ लोग बच्ची को ऐसे डांस मूव्स सिखाने को लेकर आलोचना कर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 19 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही बहुत सारे लोगों ने इस वीडियो को शेयर भी किया है। वहीं लोग इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।