Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आख़िर किस वजह से इटली में पैदा नहीं हो रहे बच्चे, पिछले तीन महीने में एक भी नहीं हुई डिलीवरी

इस समय में दुनिया तेजी से बूढ़ी होती जा रही है और चीन, जापान जैसे देश इसका बड़ा उदाहरण हैं। अब इटली भी इस लिस्ट में शामिल हो सकता है। इसका सबसे बड़ा कारण है वहां बच्चों का पैदा ना होना। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इटली में बीते तीन महीनों से किसी भी बच्चे का जन्म नहीं हुआ है। ये परेशानी इतनी बड़ी है कि वहां की पीएम इसे एक नेशनल इमरजेंसी की तरह देखती हैं। न्यूज़ वेबसाइट मीडियम की एक रिपोर्ट के अनुसार, इटली ने बीते दिनों एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। हालांकि, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड खुश होने लायक नहीं है।

दरअसल, इस रिपोर्ट की मानें तो इटली में पिछले तीन महीनों के भीतर एक भी बच्चे का जन्म नहीं हुआ है. जबकि रॉयटर्स लिखता है, ‘नेशनल स्टैटिक्स ब्यूरो ISTAT के आंकणों के अनुसार, इटली में जनवरी 2023 से जून 2023 तक जितने बच्चों का जन्म हुआ वो जनवरी 2022 से जून 2022 के बीच जन्में बच्चों की तुलना में 3500 कम हैं। ‘ रिपोर्ट्स में जो बात सामने निकल कर आई है उसमें इसका प्रमुख कारण 15 से 49 साल के उम्र की महिलाओं की कमी है. यानी इटली में प्रजनन योग्य मानी जानें वाली महिलाओं की कमी हो गई है, जिसकी वजह से ये समस्या खड़ी हुई है. ऐसी महिलाओं की संख्या 2021 के मुकाबले 2023 में कम हुई है।

 

Exit mobile version