Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

क्या आपको पता है की स्ट्रीट लाइट का बल्ब कैसे बदला जाता है, देखकर आप भी होंगे हैरान

आपने देखा होगा कि हाइवे हो या कोई बिजी रोड, गाड़ियों के स्मूद रनिंग के लिए उसके किनारे में स्ट्रीट्स लाइटल गी होती है। जिससे हमें अंधेरे में गाड़ी चलने में आसानी होती है। लेकिन अपने कभी यह सोचा है कि इतनी ऊँची लगी स्ट्रीट्स लाइट अगर ख़राब हो जाये तो उसे कैसे बदला जाता है।

अगर हमारे घर पर कोई भी बल्ब ख़राब हो जाता है तो हम किसी ऊंचे टेबल पर या सीढ़ी चढ़कर उसे चेंज कर देते हैं और उसकी जगह नया बल्ब लहै देते है। वही सड़क के किनारे लगी स्ट्रीट लाइट्स को बदल पाना बड़ा ही मुश्किल काम हॉट है। ऐसे में कई लोग पूछते है की इतनी ऊँची लगी लाइट्स को बदला कैसे जाता है। अगर आपको लगता है कि कोई व्यक्ति उस पर चढ़कर बदलता है तो आप गलत है। आपको लगता होगा की बहुत मुश्किल काम है। असल में वह बड़ा ही आसान है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते है की स्ट्रीट बल्ब चेंज कैसे किया जाता है. इस वीडियो में सड़क के किनारे लगे ऊंचे खंभे वाले स्ट्रीट लाइट के बल्ब को बदलने के लिए लगे तीन लोग नजर आए. इनमें से कोई भी खंभे पर नहीं चढ़ा. इसके बाद भी बल्ब आसानी से बदला गया. एक शख्स ने पहले इस स्ट्रीट लाइट से एक रस्सी को बांधा और फिर बीच में लगे स्क्रू को लूज किया. इसके बाद जैसे ही दूसरे शख्स ने पीछे जाकर रस्सी को ढीला छोड़ा, स्ट्रीट लाइट का ऊपरी हिस्सा धीरे-धीरे नीचे आ गया।

दरअसल, ये स्ट्रीट लाइट्स दो हिस्सों में बंटे होते हैं. इसके ऊपरी हिस्से के स्क्रू को जब लूज किया जाता है तो वह अपने आप नीचे आ जाता है. इसके बाद बल्ब को बेहद आसानी से बदल दिया जाता है. फिर रस्सी के सहारे ऊपरी हिस्से को फिर से चढ़ा दिया जाता है. जब लोगों ने इसका वीडियो देखा तो हैरान रह गए. अभी इसे सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज मिल रहे है।

 

Exit mobile version