Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ई-रिक्शा चालक ने गाड़ी पर लिखा ऐसा नोट, दी इंसानियत की मिसाल, लोगों ने की जमकर तारीफ, देखें Viral Video

E rickshaw driver viral video : यूं तो इंसानियत की बात तो हर कोई करता है लेकिन वो दिखाई किसी किसी में ही देता है, इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे ई-रिक्शेवाले ने ऐसा काम कर दिया है कि हर कोई इसकी तारीफ कर रहा।

दरसअल ई-रिक्शा चालक ने ई-रिक्शा पर लिखा है- “प्रेग्नेंट महिलाओं का कोई चार्ज नहीं लगेगा!” जिसे देख कर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है और उसे रोक-रोककर हाथ मिला रहा है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगो के कई कमैंट्स आये है जिसमे हर कोई यही बोल रहा है की आज भी समाज में इंसानियत जिन्दा है।

बता दें ये वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर का बताया जा रहा है। जिसे सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट @atoz_jabalpur पर शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में एक बैटरी वाला रिक्शा चल रहा है। जिसके पीछे से एक शख्स चलते-चलते वीडियो बना रहा है वो जैसे ही वीडियो जूम करता है तो उस पर लिखा हुआ एक नोट नज़र आता है। इस नोट ने सभी यूज़र का दिल जीत लिया। दरसअल उस नोट पर लिखा है- “प्रेग्नेंट महिलाओं का कोई चार्ज नहीं लगेगा!” और इतना ही नहीं ई-रिक्शेवाले इसके साथ अपना नंबर भी दिया है। जिससे कोई प्रेग्नेंट महिला उससे संपर्क कर सके।

आज के वक्त में भी ऐसी दिलदारी रखना एक सच्चे इंसानियत की मिसाल है। बता दे इस वीडियो पर अब तक कुल 13 लाख व्यूज मिल चुके हैं और वहीं इस पर वायरल वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कमेंट करते हुए एक यूज़र ने लिखा कि “नेक दिल इंसान इंसानियत के साथ, तो दूसरे ने लिखा कि समाज में इंसानियत अभी भी ज़िंदा है।

Exit mobile version