Viral Video: अगर आप भी बहार किसी को अंकल-आंटी कहते हैं, तो अब आप आगे से ऐसा करना छोड़ दीजिए। क्योंकि हर किसी को खुद के लिए अंकल-आंटी सुनना बेहद बुरा लगता है। ज्यादा लोगों को लगता है कि अंकल-आंटी कहकर बुलाने से उनकी उम्र अधिक बढ़ा दी गई है।
एक वीडियो मुंबई लोकल ट्रेन की वायरल हो रही है। ट्रैन में एक शख्स ट्रेन के फर्श पर बैठा हुआ है. ऐसे में दूसरे यात्री उसको अंकल कहकर उठाने की कोशिश करता है। ऐसे में निचे बैठा व्यक्ति कुछ ऐसा बोलता है , जिसे देखने के बाद आप किसी को अंकल बोलने से पहले सौ बार सोचेंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सिर्फ वीडियो 32 सेकेंड का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है मुंबई लोकल ट्रेन रफ्तार से चल रही है। दरवाजे के पास लोग खड़े हैं, जबकि एक शख्स फर्श पर बैठा है। उसे कैमरे में दिखाते हुए एक यात्री कहता है- चलो अंकल बोरीवली आ गया, खड़े होके बैठ जाना वापस। हालांकि बैठा व्यक्ति कोई जवाब नहीं देता। वह यात्री की बातों को पूरी तरह से अनसुना कर देता है।
फिर शख्स बोलता है, हैल्लो अंकल बोरीवली आ गया,खड़े होकर बैठ जाओ वापस। इस पर निचे बैठा व्यक्ति कहता है-किसको बुला रहा है वही नहीं समझ आ रहा। इसके उत्तर में यात्री कहता है- अंकल बैठा कौन है? तो इस पर वह कहता है- अंकल कौन है?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोगो ने देखा है। साइट X पर @mumbaimatterz नाम के अकाउंट इस वीडियो को शेयर किया गया है।इस वीडियो पर यूजर्स काफी हसीं वाले कमेंट्स भी कर रहे हैं।
Never call someone UNCLE inside a #MumbaiLocal???????????? pic.twitter.com/hu8oPLYHSS
— मुंबई Matters™ (@mumbaimatterz) October 15, 2023