अगर आप भी पानी गरम करने के लिए यूज करते है रॉड, तो इन बातों का रखे ध्यान, वरना लगेगा बिजली का झटका

सर्दी आ गई है और इस मौसम में ज्यादातर लोग नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। इस काम के लिए आमतौर पर घरों में वाटर हीटर इमर्शन रॉड का यूज होता है। इसका सबसे बड़ा कारण है पानी गर्म करने के उपकरणों में सबसे सस्ता होना। लेकिन ध्यान देने योग्य बात है.

सर्दी आ गई है और इस मौसम में ज्यादातर लोग नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। इस काम के लिए आमतौर पर घरों में वाटर हीटर इमर्शन रॉड का यूज होता है। इसका सबसे बड़ा कारण है पानी गर्म करने के उपकरणों में सबसे सस्ता होना। लेकिन ध्यान देने योग्य बात है कि यह सिर्फ फायदों के साथ नहीं आता है, इससे जुड़ी कुछ कमियां भी है जिसे गंभीरता से नहीं लेना जानलेवा साबित हो सकता है। हर साल वाटर हीटर से करंट लगने से कई मौतें भी होती हैं। इसलिए हम आपके साथ इमर्शन रॉड को यूज करने के सबसे जरूरी सेफ्टी टिप्स आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

/ स्टील या लोहे जैसे धातु से बने बर्तन में रॉड से पानी गर्म ना करें
/ ध्यान रखें कि इमर्शन रॉड पानी में पूरा डूबा हो
/ बिना स्विच बंद किए बाल्टी में पानी का टेंपरेचर चेक करने के लिए हाथ ना लगाएं
/ इमर्शन रॉड ऑटोमेटिक नहीं होते हैं, इसलिए हमेशा इसे बंद करने का ध्यान रखें
/ सस्ता वाटर हीटर रॉड खरीदने से बचें

 

 

- विज्ञापन -

Latest News