अगर आप भी हैं विदेश घूमने के शौकीन…तो ऐसे बिना ज्यादा पैसे खर्चे करें ट्रैवल, शख्स ने दी काम की जानकारी

आप भी हैं विदेश घूमने के शौकीन…तो ऐसे बिना ज्यादा पैसे खर्चे करें ट्रैवल

मुंबई: घूमने का शौकीन हर कोई होता है। हर कोई चाहता है की वो अपने शहर से बाहार कही घूमने जाये लेकिन इतना बजट न होने के कारण उसे अपना मन मारना पड़ जाता है। लेकिन इस 21 साल के लड़के ने एक ऐसा ट्रिक बताया कि किस तरह से कम और सस्ते बजट में यूरोप घूम सकते है।

तो चलिए जानते है ट्रिक के बारे में कि आप किस तरह कम बजट में घुमा जा सकता है। रॉबर्ट माइकेल्सन ने 18 देशों की यात्रा कर ली है। इतनी लम्बी यात्रा में इतना कुल बजट केवल साढ़े 6 लाख रहा है। ये 8 महीने पुर्तगाल, सर्बिया, क्रोएशिया और पोलैंड में बिता चुका है। अकेले घूमने निकले इस लड़के ने कहा –

‘सस्ते में घूमना है तो सुविधा छोड़ो’…आपको जान कर हैरानी होगी कि ये घूमने के दौरान रेस्टोरेंट में न खाकर कच्चे अंडे और गाजर खता है। ये अपना खर्चा बचाने के लिए ये खुले बीच,सस्ते होटल और इतना ही नहीं गुफाओ तक में रुक जाता है। रॉबर्ट माइकेल्सन मुफ्त रुकने-खाने के चक्कर गोशाला और अस्तबल में भी काम कर लेता है। वो पहले भी 6 महीने में 13 देशों को सिर्फ 4 लाख रुपये में घूम चुका है।

- विज्ञापन -

Latest News